*कहा आल द बेस्ट, बढाया हौसला*
पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
कटनी (24 नवंबर) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने शुक्रवार को जिले से अमृतसर पंजाब में होने वाली नेशनल ब्लाईड जूडो चेंम्पियनशिप में जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले होनहार और प्रतिभावान खिलाडियों का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया और उन्हे शुभकामनांए दी।
पैरा जूडो खिलाडियों को कटनी से जबलपुर तक विशेष वाहन से भेजा गया। जहां से वे देर रात्रि अमरावती एक्सप्रेस से गंतव्य के लिए रवाना होंगे। यहां यह बताते चलें कि इन खिलाडियों के प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जाने हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद ने इन्हे सामाजिक न्याय विभाग की निराश्रित निधि से 25 हजार रूपये की राशि मुहैया कराई थी। साथ ही साईट सेवर्स संस्था ने भी भागीदारी के लिए हांथ बढ़ाया था।
विदित हो कि अमृतसर में आयोजित नेशनल ब्लाइंड जूडो चैम्पियनशिप पंजाब के अमृतसर में 26 नवंबर से 29 नवंबर तक होनी है। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिले के चार बालक खिलाडियों क्रमशः अंकुश लोघी, आशीष केवट, सागर सिंह, राकेश भुमिया एवं तीन महिला खिलाडियों सुदामा चक्रवर्ती, अंशिका कुशवाहा और शिल्पा निषाद का चयन हुआ है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इन खिलाडियों के अमृतसर भेजने से संबंधित व्यवस्थाओं का दायित्व जिला परियोजना समन्वयक को सौंपा था।


More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित