*राकेश शुक्ला को मुख्यमंत्री ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं
*
*मेहगांव मेहगांव*विधानसभा क्षेत्र 12 से नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी से राकेश शुक्ला विजय होकर राज्यमंत्री ओ,पी,एस भदौरिया जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के,पी, सिंह भदौरिया बंटी पचेरा रामू शिवहरे सुभम शर्मा आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर पहुचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की शिवराज सिंह चौहान ने मेहगांव विधानसभा से प्रचंड मतों से विजयी होने पर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी इस मौके पर चौहान कहा कि प्रदेश में भाजपा की पांचवी बार सरकार बनने जा रही हैं प्रेदश की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया हैं प्रदेश की जनता जनार्दन और हमारी लाड़ली बहिनों का आभार प्रगट किया
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल