संदीप शर्मा की रिपोर्ट
…… और जब अचानक कार से उतरकर कलेक्टर बच्चों से मिलने जा पहुॅचे




कलेक्टर ने आटो मे बैठकर घर जा रहे बच्चों से की ढ़ेर सारी बातें
बांटी चाकलेट और खिलौना देने का दिलाया भरोसा
कटनी (05 दिसंबर) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंगलवार को स्कूलों का निरीक्षण कर वापस कटनी आते समय अचानक माधव नगर रेलवे स्टेशन गेट में उतरकर आटो में बैठकर स्कूल से घर जा रही छह वर्षीय बालिका चाहत से मिलने कार से उतरकर ऑटो के पास जा पहुंचे। उन्होंने चाहत से खूब सारी बातें की। उन्हे चाहत ने बताया कि वो शासकीय प्राथमिक शाला पड़रवारा की कक्षा 1 में पढ़ती है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने चाहत को लाड-दुलार किया और खूब मन लगाकर पढनें की बात कही। उन्होंने चाहत सहित स्कूल के अन्य बच्चों को खिलौना देने का भरोसा दिलाया। इसके बाद आगे बढने पर माधवनगर गेट के समीप मॉरल पब्लिक स्कूल की छुटटी हो जाने पर आटो में बैठकर लौट रहे बच्चों से मिलने उनके पास जा पहुंचे और बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे मे बातें की और उन्हे चाकलेट वितरित किया। चाकलेट पाकर खुशी से चहकते बच्चों ने – थैंक यू, बोलकर आटो में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए।
मध्यान्ह भोजन मे कोताही
मौके से दिया अफसरों को निर्देशकलेक्टर श्री प्रसाद को माधवनगर रेल्वे गेट पर मिले जय मॉ सती समूह के सदस्यों ने अवगत कराया कि शासकीय माध्यमिक शाला कुलुआ बड़खेरा की स्कूल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के लिए पर्याप्त राशन नहीं मिलता। जिस वजह से स्कूल मे पढने वाले 135 बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण कार्य में असुविधा और परेशानी होती है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल मौके से ही संबधित अधिकारियों को स्कूल के मध्यान्ह भोजन के लिए पर्याप्त मात्रा में राशन मुहैया कराने के निर्देश दिए।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग