अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी का कार्य चल रहा है। स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत 5 उपार्जन केंद्र बनाए गए जिसमे स्लीमनाबाद, पड़रभटा, धरवारा,धूरी एवं तेवरी शामिल है। किसानों से धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।
किसानों को समर्थन मूल्य का व्यापक लाभ मिले उसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकारे निरंतर किसानों के प्रति अग्रसर है।
गौरतलब है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के दौरान व्यापारियों व बिचौलियों से कमीशन लेकर अधिक फायदा पहुँचाने का भी खेल चल रहा है।
मामला स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत उपार्जन केंद्र पड़रभटा का सामने आया है,जहाँ देखा गया है कि व्यापारियों की धान को केंद्र प्रभारी द्वारा बिना ढाला किये सीधे बारदानों में खाली कर दिया जाता है, उक्त फसल धान की न तो जाँच की जाती है न ही किसी तरह का सेंपल लिया जाता है।वही यह भी बताया गया कि किसानों की धान तौल कार्य करने के पहले केंद्र प्रभारी के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत सारे नियम कानून बताए जाते है साथ ही प्रति क्विंटल में 2 किलो 50 ग्राम की अधिक तौल भी की जाती है।
इस संबंध में केंद्र प्रभारी के सहायक दिनेश द्विवेदी से भी बात की गई एवं उपार्जन केंद्र में चल रही मनमानी को अवगत कराया गया उन्होंने रोध्र रूप में बताया कि यह हमारे केंद्र की समस्या है हम कैसे किस हिसाब से खरीदी करनी है वह हमें पता है।गोदाम में भर्ती के दौरान अगर कमी आती है तो उसका हिसाब शासन को हम दे देंगे।
इनका कहना है-संदीप सिंह ,तहसीलदार स्लीमनाबाद।
उपार्जन केंद्र में औचक निरीक्षण किया जाएगा एवं अनियमितता देखने मिलती है तो केंद्र प्रभारी पर कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश