पत्रकार पर घर में घुसकर हमला, पुलिस ने किया क्रॉस मामला दर्ज
-पीडि़त पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक से की सही कार्रवाई की मांग
भिण्ड। मेहगांव क्षेत्र से हो रहे रेत परिवहन से अवैध रूप से वसूली करने वालों की शिकायत पर संबंधितों ने मेहगांव के पत्रकार गणेश पाराशर पर जानलेवा हमला किया है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक से की है।
एसपी को दिए आवेदन में पत्रकार गणेश पाराशर ने कहा है कि उनके द्वारा पिछले दो माह से अवैध रेत बसूली करने वालों की जानकारी थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी मेहगांव को दी जा रही थी जिसके संरक्षण में रेत के अवैध ट्रकों से वसूली करने वालों द्वारा मुझ पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा है कि नौ सितम्बर को कनाथर गांव तिराहे पर होने वाली अवैध रेत के परिवहन करने वाले वाहनों से वसूली का वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों को व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया गया, जिस पर एसडीओपी ने जबाब में थाना प्रभारी को भेजकर दिखवाते हैं लिखा। 18 सितंबर को थाना प्रभारी मौ विश्वदीप सिह परिहार को अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों से अवैध बसूली करने वालों का वीडियो भेजकर नाम सहित जानकारी दी गई। अमायन थाना प्रभारियों को भी जानकारी दी गई लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं हुई। इससे स्पष्ट होता है कि वसूली करने वालों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि उन पर हमला करने वालों की यह सोची समझी प्लानिंग है।
आवेदक ने एसपी से शिकायत की है कि उनके साथ घर में घुसकर मारपीट कर जानलेवा हमला होने के बाद भी आरोपी पक्ष से सांठगांठ कर दोनों पक्षों के विरुद्ध क्रॉस मामला दर्ज किया है। उन्होंने एसपी को दिए आवेदन में प्रकरण की जांच कराकर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन की प्रतियां मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी एवं आईजी को भी भेजी गई हैं।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश