अंबाडा की इंडियन गैस एजेंसी आई विवाद में
परासिया /अंबाडा की इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं को गैस पाइप देने के नाम पर लूट की जा रही है। कर्मचारी के द्वारा एक 190 रुपए में गैस पाइप दिया जा रहा है। गैस पाइप को लेकर सबसे आपत्तिजनक बात यह सामने आई है ।कि जो उपभोक्ता गैस पाइप नहीं खरीद रहे हैं उन्हें एजेंसी के कर्मचारी भरा गैस सिलेंडर नहीं दे रहे हैं कर्मचारी उपभोक्ताओं से कह रहे हैं ।कि कंपनी के यह निर्देश है कि गैस पाइप नहीं खरीदने वाले उपभोक्ताओं को भर गया सिलेंडर ना दिया जाए बडकुई के कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस पाइप के पैकेट पर इंडियन लिखा हुआ है लेकिन पैकेट में बैच नंबर, बनाने की तारीख और रेट नहीं लिखा हुआ है। केवल सिल बनाकर पैकेट में ठप्पा लगा दिया गया है। जिसमें दर ₹190 लिखा गया है ।उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि कर्मचारियों द्वारा गैस पाइप को लेकर किसी भी उपभोक्ताओं को कोई बिल या रसीद नहीं दी जा रही है ।केवल उपभोक्ताओं की बुक में कर्मचारी सिलेंडर देने की तारीख और दर 927 रुपए लिख रहे हैं । उपभोक्ताओं का यहभी कहना है। कि गैस एजेंसी के कर्मचारी बडकुई में घर पहुंच सेवा दे रहे हैं कर्मचारी पहले ₹20 अधिक लेते थे ।लेकिन अब बढा का ₹30 कर दिए हैं जानकारी के अनुसार अबांडा गैस एजेंसी में कुछ साल पहले बेचने के लिए गैस पाइप बुलवाएं गए थे ।लेकिन यहां उपभोक्ताओं की मर्जी पर निर्भर है कि गैस पाइप जहां से भी खरीदे इस मामले में गैस एजेंसी कोई बंदिश नहीं है ।लेकिन सूत्रों ने बताया कि एजेंसी से जब गैस पाइप नहीं बिके तो कर्मचारी काफी अधिक कीमत में जबरदस्ती भरा गैस सिलेंडर नहीं देने की बंदिश लगाकर 190 रुपए में उपभोक्ताओं को गैस पाइप बेच रहे हैं जानकार सूत्रों के अनुसार अंबाडा की आदित्य गैस एजेंसी से अंबाडा गुड़ी इकलेरा भाजीपानी भमोडी जाटाछापर एवं बड़कुई में हजारों उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर दिए जाते हैं ।यह बात भी गौर करने वाली है कि प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को तथा लाडली बहना योजना में भी गरीबों को 450 रुपए में भरा सिलेंडर देने की योजना शुरू की है। जिससे से की गरीब महिलाओं पर आर्थिक बोझ ना पड़े और वह प्रतिमाह आसानी से गैस सिलेंडर भरवा सके लेकिन अंबाडा की एजेंसी के द्वारा जिस तरीके से जबरन उपभोक्ता को 19 0 रुपए में गैस पाइप देकर लूट की जा रही है उसे शासन की मंशा जहां प्रभावित हो रही है वही गरीब महिलाओं पर आर्थिक बोझ पड रहा है ।जो महिलाएं गैस पाइप नहीं खरीद पा रही है उन्हें भरा सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है बैरहाल गैस एजेंसी के कर्मचारियों की मनमानी के कारण अंबाडा की गैस एजेंसी विवाद में आ गई है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश