बसपा प्रदेश प्रमुख ने जनसंपर्क अभियान के तहत जिला ऊधमपुर तथा कठुआ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की मुलाकात लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव को लेकर की गई चर्चा उधमपुर/ कठुआ 4 जनवरी! जन संपर्क अभियान के तहत बहुजन समाज पार्टी के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष दर्शन राणा जिला ऊधमपुर तथा कठुआ में पहुंचे जहां पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह लोकसभा तथा जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को अभी से शुरू कर दें ताकि जम्मू कश्मीर में बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ चुनाव में हिस्सा ले सके! बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दोनों जिला का उनका पहला दौरा था जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका जिला उधमपुर तथा कठुआ में पहुंचने पर जोरदार तरीके के साथ स्वागत किया ! इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के बसपा के वरिष्ठ नेता मंगल दास, श्याम लाल डोगरा, विजय बंसल तथा अशोक कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे! इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष दर्शन राणा ने कहा कि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न जिलों का दौरा किया जा रहा है और उसी के चलते जिला ऊधमपुर में आने का मौका मिला है! उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तथा जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा मजबूती के साथ हिस्सा लेगी और जम्मू कश्मीर में अपने दम पर सरकार बनाएगी! उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक लेकर जाएं और जनसंपर्क अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें! उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश की अकेली ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो सभी लोगों को साथ लेकर चलती है और खासकर पिछड़े वर्ग के लोगों की आवाज को लगातार उठाती है! राणा ने कहा कि जन संपर्क अभियान के तहत बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आने वाले दिनों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है! उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशों पर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है! इससे पहले पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए जिला ऊधमपुर तथा कठुआ पहुंचने पर पार्टी के राज्य अध्यक्ष का जोरदार तरीके के साथ स्वागत किया! इस मौके पर कठुआ में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील मजोत्रा, राजकुमार भगत, रमन कुमार, ताराचंद, श्यामलाल जगदीश राज,सुरिंदर कुमार मधु सूदन तथा सरदारी लाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र