प्रितेश घोड़ावत
कल्याणपुरा
अयोध्या से आए पूजित अक्षत और पत्रक हर घर बांटने का अभियान प्रारंभ किया । सर्वप्रथम श्री राम जानकी मंदिर, शंकर मंदिर पर निमंत्रण दिया गया
इसके पश्चात हर घर पहुंचकर पूजीत अक्षत,पत्रक दिया गया।
साथ ही सभी हिंदू समाज को 21-22 जनवरी को अपने अपने घर के आंगन में रंगोली बनाने तथा दीप जलाने के लिए आग्रह किया गया और तथा अपने गांव को अयोध्या मानकर 22 जनवरी को अपने गांव के मंदिर पर महाआरती का आयोजन करना है जिसमे सभी हिंदू समाज को सम्मिलित होने का आग्रह किया।
सभी हिन्दू समाज को प्रभात फेरी मे सह परिवार आने का आग्रह किया गया।
आपके जीवन में दो बार दिवाली मनाने का योग 500 साल की प्रतीक्षा के बाद आया है, इसलिए आप भी धुमधाम से सभी साथ मिलकर उत्सव मनाएं ।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*