प्रितेश घोड़ावत
कल्याणपुरा
कल्याणपुरा नगर से तकरीबन डेड किलोमीटर दूर छोरा छोरी की पहाड़ी पर एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी मच गई। छोरा छोरी कि डूंगरी पर अधजला शव जिसके दोनों पेर अलग व बाकी शरीर का हिसा अधजला पड़ा मिला।
ग्रामीण इलाके में पुरुष का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
एसपी अगम जैन व थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुच कर पंचनामा बनाया व आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*