सरदारपुर-से राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
सरदारपुर- क्षेत्र में बढ़ रहे घोड़ारोज़ के आतंक को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के किसान बड़ी तादाद में सरदारपुर पहुंचे तथा इस समस्या के निराकरण की मांग को लेकर रैली निकाली। रैली यहां गणेश मंदिर से शुरू हुई, जो एसडीएम कार्यालय पहुंची। रैली में शामिल किसान “किसान रहेगा मोन-तो तेरी सुनेगा कौन व घोड़ारोज़ से मुक्ति दिलाओ” समेत कई नारे लगाते हुए चल रहे थे।बाद में रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां पर किसानो ने घोड़ा रोज की समस्या के निराकरण की मांग उठाई। मांगो को लेकर किसान कार्यालय पर ही धरने पर बैठ गए तथा पिछले दिनों एसडीएम को दिए ज्ञापन के बारे में चर्चा की।
किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि
घोड़ारोज की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही
है। घोड़ारोज झुंड के रूप में किसानों के खेतों में
पहुंच कर फसलों को रोंद रहा है और इन्हें भगाने
पर ये आक्रामक होकर किसानों पर हमला भी
कर देते हैं। घोडारोज से किसानों की खड़ी फसले
नष्ट हो रही है एवं आर्थिक हानी व मानसीक
परेशानी उठाना पड़ रही है। विगत चार वर्षों से
लगातार सरदारपुर तहसील क्षेत्र के किसान
आवेदन देते आ रहे है लेकिन किसानों की इस
गंभीर समस्या पर शासन – प्रशासन के द्वारा कोई
ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों द्वारा जल्द
ही घोडारोज की समस्या की से निजात दिलाने
की मांग की गई। साथ ही आंदोलन की भी
चेतावनी दी गई।
किसानो द्वारा आधे घंटे से अधिक समय तक घोडारोज को मारने की मांग को धरना भी दिया गया। इस दौरान एसडीएम विशाल धाकड़ द्वारा किसानों को नियमों से अवगत करवाते हुए की आप नियमानुसार आवेदन करें उसके बाद नियमानुसार अनुमति दी जाएगी। ज्ञापन देने क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में किसान सरदारपुर पहुंचे थे। ज्ञापन का वाचन दिनेश चौधरी ने किया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश