राष्ट्र सेविका समिति की महिलाओं ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के परिसर में रोपे पौधे।
राष्ट्र सेविका समिति डबरा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ कृष्णा वशिष्ठ प्रमुख रूप से उपस्थित रही, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव का जीवन बिना ऑक्सीजन के जी नहीं सकता। यह ऑक्सीजन हमें शुद्ध और स्वच्छ हवा से ही प्राप्त होती है। ये शुद्ध हवा हमें वृक्ष द्वारा ही प्राप्त होती है। वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं। वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व ही नहीं है।
अगर हमें पर्यावरण को बचाना है, तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। जिस प्रकार व्यक्ति अपने बच्चे का पालन पोषण करता है। उसी प्रकार वृक्ष का भी करना चाहिए। एक बार आपका बच्चा आपके जीवन से अलग हो सकता है, परंतु एक वृक्ष जीवन भर आपका साथ निभाता है। उन्होंने राष्ट्र सेविका समिति की मातृशक्ति को पौधारोपण लगाने एवं उनकी रक्षा करने हेतु संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से *राष्ट्र सेविका समिति की नगर कार्यवाहिका डॉक्टर अंजलि भार्गव*, समिति की नगर संपर्क प्रमुख गीता गांगिल , ममता राठौर विनीता गुप्ता ,प्रीति श्रीवास्तव शिल्पी तिवारी ,जूही गुप्ता राखी भार्गव ,उमा चौबे, सुशीला बरैया, अर्चना बंसल, ब्रजमाला दुबे सहित समिति की 50 मातृशक्ति उपस्थित रही है।
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही