जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गर्ग ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
हरदा 30 जनवरी 2024/ शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में ग्राम मगरधा निवासी विनोद नाथ ने आवास निर्माण के लिये आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता शर्तों को पूरा करने पर आवेदक को आवास के लिये सहायता दिलाने के लिये कहा। इसके अलावा हरदा निवासी अमित चौरसिया ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि जनपद हरदा में पूर्व में कार्यरत श्रीमती लता चौरसिया के निधन के बाद कोई राशि उनके परिजनों को अभी तक नहीं मिली है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पात्रता अनुसार आवेदक को भुगतान कराने के निर्देश दिये।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*