स्वास्थ्य सेवाओं से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है शिविर में जो जनसैलाब आया है वह सभी के सामूहिक प्रयास का नतीजा – संभाग आयुक्त भयडिया , बरमंडल में स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा हजारों का जनसैलाब इंदौर के विशेषज्ञ दे रहे सेवा कलेक्टर ने रक्तदान कर सभी से कि रक्तदान की अपील
सरदारपुर-बरमंडल स्वास्थ्य सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। इस शिविर में जो जनसैलाब आया है वह सभी के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। आज बरमंडल में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर इंदौर संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया ने व्यक्त किये।
आपने शिविर की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस शहर में विशेषज्ञ आए हैं जिनके उपचार के लिए समय लेना पड़ता है लेकिन यह लोग आपके बीच है आप इसका पूरा लाभ ले। संभाग आयुक्त श्री भयडिया ने बताया की एमवाय हास्पिटल से करीब 90 डॉक्टरों की टीम ,अरविंदो अस्पताल,टी चोइथराम, शैलबी और जुपीटर सहित कई प्रमुख अस्पताल के विशेषज्ञ यहां पर सेवाएं दे रहे हैं। आपने शिविर में आए सभी मरीजों से लाभ लेने की अपील करते हुए कहा की अंतिम मरीज का उपचार करने के साथ ही इस शिविर का समापन होगा। शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ग्राम पंचायत बरमंडल सरपंच शंकर लाल मेड़ा ,कलेक्टर प्रियंका मिश्रा, एमवाय अस्पताल के डीन संजय दीक्षित, अरविंद अस्पताल के डीन संजय भंडारी, एडीएम अश्विनी रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. इंद्रजीत बाकलरवा, सीएमएचओ नरसिंह गहलोत, जिला आयुष अधिकारी आरसी ग्रेवाल, बदनावर एसडीओपी दीपक चौहान, सहायक संचालक कृषि संगीत तोमर, महिला बाल विकास के जिला अधिकारी सुभाष जैन, एसडीओपी आशुतोष पटेल,सीबीएमओ शीला मुजाल्दा आदि मंचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया। अतिथियों का स्वागत सामाजिक संस्था सांवरिया ग्रुप की ओर से बैज लगाकर एवं पुष्पगुच्छ के साथ ग्रुप के सदस्य राधेश्याम मारु, प्रकाश चौधरी, गोपाल मारू ,तेज कुमार मारू आदि ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने कहा कि एक सप्ताह में कम समय में सारी तैयारी कर इतना बड़ा शिविर बरमंडल में लगाकर एक टीम वर्क को जाता है इसमें छोटे से छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े से बड़े अधिकारी तक सभी ने योगदान दिया वह प्रशंसनीय है।
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि संभाग आयुक्त श्री भयडिया जी की प्रेरणा से यह शिविर हो रहा है उसका पूरा लाभ क्षेत्र की जनता को मिला है आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन होता कि ग्रामीण जनता को उपचार के लिए बड़े शहरों की और नहीं जाना पड़े।
वही शिविर में रक्तदान के लिए आई वेन में पहुंचकर कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने भी रक्तदान किया श्री मिश्रा ने कहा कि सरकारी जॉब लगने के बाद में रक्तदान कर रहे हैं यह उनका सातवां रक्तदान था आपने हर व्यक्ति से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि आपका यह रक्त कई लोगों की जान बचाता है कई बार सड़क दुर्घटना में रक्त की आवश्यकता होती है जिसमें यह काम आता है। शिविर के आरंभ के पूर्व संभागायुक्त श्री भयडिया, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, विधायक प्रताप ग्रेवाल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ने हर कांउटर पर पहुंचकर डाक्टरों एवं मरीजों से चर्चा की। शिविर में दोपहर में तीन बजे तक 7000 से अधिक मरीज पंजीयन करा चुके थें। वही कई कांउटर पर बड़ी संख्या में मरीज़ लाईन में लगकर पंजीयन कराते नजर आए। शिविर में जैन समाज के आचार्य श्री हितेश्वरसुरिश्र जी मसा के भ्राता ने मरीजों को बिस्कीट का वितरण किया वहीं सरेआम सीताराम ग्रुप के द्वारा शिविर में आए सभी लोगों को चाय का वितरण किया। संभाग आयुक्त एवं अन्य अतिथियों ने फीता काटकर स्टाल का उद्घाटन किया। ग्रुप के मुकेश शर्मा ने सभी अतिथियों का चाय पिलाई विधायक प्रताप ग्रेवाल ने पुनीत कार्य को देखते हुए उन्हें 11 हजार की राशि दी। वही संरपच संघ सरदारपुर ने भी अपनी और से सभी को बिस्कीट का वितरण किया गया।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*