श्रीराम संकीर्तन समिति जुन्नारदेव ने इं.नवीन का स्वागत और सम्मान किया।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के निर्माण में सहयोगी एल एंड टी कं.मे कार्यरत इंजीनियर नवीन कुरोल्या मंदिर निर्माण मे लगभग दो वर्षों से अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात उनका आज नगर आगमन हुआ।
श्री राम संकीर्तन समिति के सदस्यों ने रेल्वे स्टेशन पर इं. नवीन की जोरदार अगवानी की और ढोल बाजे के साथ स्वागत यात्रा निकाली। श्रीराम मंदिर एवं संकटमोचन हनुमान मंदिर मे पूजन कर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संकीर्तन समिति के सभी सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*