कुंवर सिंह पत्रकार रौन
भिंड जिले के रौन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मानगढ़ के पास धुसका सरकार धाम के महांत श्रीं श्रीं 1008 जवाहर गिरि महाराज जी स्वर्ग वास दिंनाक 15/1/2024 कों गया था जिनका अंतिम दाह संस्कार श्री श्री 108गोविंददास महाराज जी के द्वारा किया गया है सभी साधु संत मौजूद थे ग्राम पंचायत पुरा भीमनगर में इसी बीच में 27/1/2024को मध्य प्रदेश शासन द्वारा कैबिनेट मंत्री आदरणीय राकेश शुक्ला जी ने श्री श्री 1008जवाहार गिरि महाराज पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किया गया था और इसी बीच में माननीय मंत्री आदरणीय राकेश शुक्ला जी ने ग्रामीण जनो कि समस्या को सुना है जिसमें भीमनगर प्राथमिक विद्यालय से लेकर सिद्ध बाबा आश्रम तक रोड़ डलवाने चर्चा हुई थी उपस्थित कुम्हेर सिंह चौहान बीर सिंह फौजी रामकुमार जुगराज सिंह राजू त्यागी रौन रामकुमार परिहार कुंवर सिंह पत्रकार भीमनगर रौन ओम कार सिंह राम जी टिल्लू सेकेट्री मानगढ़ एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*