मनावर
जरूतमंदो को कम्बल वितरित किया
हमारे क्षेत्र मनावर में शिक्षक श्री दिलीप सोलंकी जी के पिताजी स्वर्गीय श्री शिवजी सोलंकी जी दूसरी पुण्यतिथि पर अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष गरीब और एवं पीड़ितों जनों को कंबल वितरण किया गया पूरे परिवार के साथ और सभी समाज वर्गों को दिए गए और नाश्ता भी करवाया।
इस कार्यकम में प्रदेश सचिव आदिवासी कांग्रेस प्रदेश सुनील स्टार चौहान भी शामिल हुए इस पुण्य काम और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रस्तुत बात की हमे सभी समाज को संविधान को युवा पीढ़ी को जरूरी है क्योंकि गावों और शहरों कस्बों में सरकार की योजना तेकनालोजी इंडस्ट्रीज एरिया पीथमपुर एवं मानव क्षेत्र कहीं न कहीं रोजगार के लिए कार्य करते रहे और संविधान के अनुसार कार्य करना अति आवश्यक है हर योजना के लिए कहीं ना कहीं प्लान बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार जो योजना बना रही है उसके लाभ लेने के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं यह जानकारी बताई गई आज कहीं क्षेत्र में युवा पीढ़ी बेरोजगार घूमने चिंतन और मंथन करने की आवश्यकता है अपने अधिकार जानो और आगे बढ़ो ग्रामीणों में महिलाओं को सरकार की योजना समूह बनाकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है छोटे-छोटे ऋण लेकर अपने बच्चों एवं माता का ध्यान रखने की सरलता बढ़ाने के लिए आगे आने आवश्यकता है। श्री दिलीप सोलंकी जी के परिवारजनों उपस्थित थे वहां पर अतुल सोलंकी अरविंद सोलंकी सेलू बाई सोलंकी
आभार माना रवि सोलंकी रिपोर्टर विजय चौहान
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*