लोकेशन- कटनी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कटनी के सहयोग से विंग्स थिएटर द्वारा प्रस्तुत किया गया नाटक वीर सावरकर ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कटनी के महाविद्यालीन शिविर मैं विंग्स थिएटर का बहुचर्चित नाटक वीर सावरकर जो की सावरकर जी की जीवनी पर आधारित है का मंचन किया गया ,जिसमे शहर के कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा ।
विंग्स थिएटर के मीडिया प्रभारी सुशील मिश्रा ने बताया ,नाटक का निर्देशन टीवी एवं फिल्म थिएटर अभिनेता हिम्मत गोस्वामी द्वारा किया गया। नाटक वीर सावरकर के मूल लेखक माधव खाडिलकर हैं एवं इसका हिंदी अनुवाद राजन देशमुख द्वारा किया गया है। नाटक वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है, जिसमे 1 घंटे के नाटक में उनकी जिंदगी के प्रमुख घटनाओं का शानदार तरीके से मंचन किया गय। खास बात यह रही कि इस नाटक के निर्देशक हिम्मत गोस्वामी स्वयं कटनी से हैं तथा नाटक में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले सभी कलाकार भी कटनी शहर के ही हैं। सावरकर के जीवन पर आधारित घटनाओं एवं उनके विचारों पर प्रकाश डालता ये नाटक अर्थपूर्ण संवादों के माध्यम से चरित्रों को जीवंत तथा रेखांकित करने का प्रयास किया गया है। नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में ऋतिक सेठिया , देवा वंशकार, रुद्र सिंह, राज कपूर बुंदेला, मयंक वंशकार, चिराग गुप्ता, मुकुटधर पांडे,राज सोनी ,आदित्य महतो,वेदांत,अपूर्व शुक्ला, शिवा पांडे, शेरीन मेरी मसीह,विश्वराज सिंह ,रिद्दीमा सिंह,विशाल आदि कलाकारों ने किरदारों पर जान डाल कर अभिनय को जीवंत कर दिया,एक पल के लिए मानों ऐसा लगा की सब कुछ सावरकर जी के काल समय की घटनाए आखों के सामने चित्रित होने लगी की ऐसा भी हुआ ।
हिम्मत गोस्वामी ने सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कटनी का इस प्रस्तुति को करने एवं सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया है।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश