*कलेक्टर की पहल पर अडानी समूह कैमोर में भारत निर्माण कोचिंग की शाखा करेगा शुरू*
*अडानी फाउण्डेशन ने बुधवार को कोचिंग प्रारंभ करनें के संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद को पत्र लिखकर दी जानकारी*
*कैमोर और विजयराघवगढ़ के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनें में मिलेगी मदद*
कटनी (31 जनवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर अडानी समूह ने कैमोर में भारत निर्माण कोचिंग की शाखा शुरू करने के प्रति दिलचस्पी प्रदर्शित की है। यहां कैमोर में कोचिंग संस्थान शुरू होने से इस क्षेत्र के छात्रों और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।
जिला प्रशासन द्वारा कटनी शहर में छात्रों व युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करानें शुरू की गई भारत निर्माण कोचिंग की ब्रांच कैमोर में प्रारंभ करने अडानी फाउण्डेशन ने रूचि जाहिर की है। इस संबंध मे अडानी फाउण्डेशन ग्रुप के क्लस्टर एच.आर हेड एच.पी.सिंह ने बुधवार को कलेक्टर श्री प्रसाद को पत्र लिखकर विजयराघवगढ़ विकासखण्ड के युवाओं के लिए कैमोर मे भारत निर्माण कोचिंग शुरू करने के प्रति अपनी रूचि व्यक्त की है।
भारत निर्माण कोचिंग कैमोर में प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के युवाओं और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षओं की तैयारी करने और भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।
वहीं कलेक्टर श्री प्रसाद ने अडानी फाउण्डेशन द्वारा कैमोर में भारत निर्माण कोचिंग की शाखा प्रारंभ करने के निर्णय के प्रति आभार जताते हुए कटनी शहर में संचालित भारत निर्माण कोचिंग का संचालन भी अडाणी समूह द्वारा किये जाने का आग्रह किया है। उन्होंने अडानी समूह को लिखे पत्र में कहा है कि चूंकि कटनी जिला मुख्यालय में कैमोर और विजयराघवगढ क्षेत्र के छात्र और युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये आते है और ये सभी छात्र जिला मुख्यालय में संचालित हो रही कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है। ऐसे में कार्पोरेट सोशल रिस्पांसब्ल्टिी के तहत कटनी शहर मे वर्तमान में संचालित हो रही भारत निर्माण कोचिंग का संचालन भी अडानी समूह द्वारा किये जाने का आग्रह है।
कटनी से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश