‼️थाना प्रभारी माहोरे के द्वारा गठित टीम ने महाराष्ट्र के पुणे जिले से किया दस्तायाब
‼️जुन्नारदेव :- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पूर्ण प्रादेशिक स्तर पर चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन मुस्कान के कुशल परिपालन मे छिंदवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला मुख्यालय पर भी ऑपरेशन मुस्कान को मूर्तरूप प्रदान करते हुए सभी थाना प्रभारियों को इसके तहत कार्यवाही करने का परवाना जारी किया!!
‼️बहरहाल थाना प्रभारी उमरेठ विजय राव माहोरे ने इस ऑपरेशन को चुनौती के रूप मे स्वीकार करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं परासिया एसडीओपी जितेंद्र जाट के मार्गदर्शन में थाने के एक अपराध क्रमांक 48/2024 धारा 363 भा.द.वि एवं गुमइंसान क्रमांक 07/2024 के थाना उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत अपह्त/ नाबालिग बालक की तलाश पतासाजी हेतु एक टीम गठित कर उसे उचित दिशा निर्देशित देते हुए रवाना किया!!
‼️वही गठित टीम ने मुखबिर की तगडी सूचना पर महाराष्ट्र के थाना राजणगांव MIDC जिला पुणे महाराष्ट्र पहुंचकर बड़ी सूझबूझ और हिकमत अमली से तलाश कर अपह्त बालक को पा लिया!!
‼️उमरेठ थाना प्रभारी माहोरे द्वारा गठित टीम मे प्रधान आरक्षक नितेश ठाकुर आरक्षक हितेंद्र हिंगने साइबर सेल आरक्षक नितिन सिंह द्वारा नाबालिक बच्चे को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया!!
‼️परिवारजनों ने अपने गुम हुए लाल को अपने बीच पाकर उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा परिजनों ने खुले कंठ से पुलिस का धन्यवाद कर उनके हक मे दुआ की!!
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश