श्रीमानपुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन जी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गुम नाबालिक बच्चो की दस्तयाबी हेतू आपरेशन मुस्कान चलाने हेतु आदेशित किया था जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड थाना कुठला उप.निरी. अंकित मिश्रा द्वारा 24 घंन्टे के अन्दर नाबालिक बच्चे को दस्तयाब कर परिजनो के सुपूर्द किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 12/02/23 की शाम को पुलिस चौकी बस स्टेण्ड को प्रार्थी अरविन्द सक्सेना पिता श्री स्व0 श्री वीरेन्द्र सक्सेना उम्र 48 साल निवासी गली नं0 17 शिवाजी नगर थाना कुठला जिला कटनी के द्वारा अपने नाबालिक लडके उम्र करीबन 13 साल 10 माह के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 150/24 धारा 363 भा0द0वि0 का अपराध पंजीवद्ध किया गया नाबालिक बालक की तलाश की गई जिन्हे दिनांक 13/02/2024 को प्रातः दस्तयाब कर परिजनो के सुपूर्द किया गया ।
*पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के मार्ग निर्देशन में उप.निरी. अंकित मिश्रा , सउनि.दीपेन्द्र शर्मा, प्र.आर.443 नीरज पाण्डेय, प्र.आर.538 मनोज पटेल, आरक्षक 694 अनमोल सिंह राजपूत एवं आरक्षक क्रमांक 613 रणविजय सिंह की विशेष भूमिका रही, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त मामले कार्यवाही करने वाली टीम को पुरूस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है ।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश