*ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और नाबालिक बालिका सकुशल दस्तयाब…..….*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन* द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं के गुमशुदगी के प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाए जा रहे अभियान *ऑपरेशन मुस्कान* के तहत अधिक से अधिक दस्तयावी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 13.02.2024 को फरियादी संतोष सोंधिया पिता स्व.सरमन सोंधिया उम्र 43 साल निवासी ज्वाला माता मंदिर के पास गांधीगंज थाना कोतवाली कटनी द्वारा थाना कोतवाली कटनी उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि इसकी लडकी ******** उम्र 17 वर्ष दिनांक 13.02.24 को बिना किसी को बताये कहीं चली जाना लेकिन अपने घर वापस नहीं आने से आस पास के क्षेत्रों में एवं रिस्तेदारो व जान पहचान के लोगों के यहां तलाश किए लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर थाना कोतवाली उपस्थित आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट किए।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में तत्काल अप. क्र. 121/2024 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध करते हुए, गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपहर्ता की सकुशल दस्त्याबी किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। थाना कोतवाली कटनी से अपहृता की दस्त्याबी हेतु टीम का गठन करते हुए अपहृता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही अपहृता के मोबाइल की लोकेशन की जानकारी भी लिए जाने का प्रयास किया गया परंतु अपहृता का मोबाइल बंद होने से जानकारी नहीं मिल सकी।
अपहृता के संबंध में लगातार जानकारी एकत्रित करने पर अंजान लड़की मैहर में घूमने की सूचना प्राप्त हुई। थाना कोतवाली से तत्काल टीम को रवाना कर अपहृता की मैहर में सघन तलाश करने पर मैहर बायपास कटनी रोड पर खडी दिखी। जिसे महिला स्टाफ के द्वारा वापस कटनी लाया जाकर सकुशल परिवार जनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिक बालिका को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर धारा 164 जा.फौ. के कथन कराए गए हैं। बालिका द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष अपने साथ कोई घटना घटित होना नहीं बताया गया है।
परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी नाबालिक लड़की को सकुशल वापस पाकर थाना कोतवाली कटनी प्रभारी व अन्य स्टाफ का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया है।
*अपहृता की दस्त्याबी में विशेष भूमिका* थाना प्रभारी कोतवाली निरी आशीष कुमार शर्मा, उप.निरी. कुलदीप सिंह, म.प्र.आर.227 रीता मरकाम, प्रआर. क्र.488 अशोक सिंह, की अहम भूमिका रही।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश