राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली द्वारा आयोजित भारत रंग महोत्सव की 25 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर 21 फरवरी को जन भारत रंग महोत्सव मनाया गया ।जिसमे समस्त देश मैं संस्कृति ,कला ,नाट्य ,संगीत , नृत्य को बढ़ावा देने हेतु भारत देश की संस्कृति को समस्त विश्व पटल पर वसुधैव कुटुंबकम् के माध्यम से विंग्स थिएटर द्वारा आज नाटक वसुधैव कुटुंबकम् नाटक की प्रस्तुति अनामिका एकेडमी दुर्गा चौक खिरहनी कटनी के मंच पर दी ।विंग्स थिएटर के मीडिया प्रभारी सुशील मिश्रा जी ने बताया कि इस प्रस्तुति मैं स्कूल के समस्त विधार्थी ,शिक्षक और स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका मिश्रा दीदी उपस्थित रही ।इस नाट्य प्रस्तुति मैं भाग लेने वाले कलाकार हिम्मत गोस्वामी, राजू बुंदेला ,राज सोनी,मयंक वंशकार ,ओम तिवारी,वेदांत तिवारी ,आदित्य महतो,शेरीन मसीह, थे ।नाटक के निर्देशन थिएटर टी.वी. फिल्म कलाकार हिम्मत गोस्वामी ने किया. नाटक का मूल उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम् के सिद्धांत को समस्त विश्व तक पहुंचना जिसके तहत पूरी धरती एक परिवार है और हम सब उसके सदस्य इसी सोच के तहत वन अर्थ वन फैमिली जैसे की मोदी जी ने भी जी 20 मैं कहा था।
रिपोर्टर संदीप शर्मा कटनी
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश