राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली द्वारा आयोजित भारत रंग महोत्सव की 25 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर 21 फरवरी को जन भारत रंग महोत्सव मनाया गया ।जिसमे समस्त देश मैं संस्कृति ,कला ,नाट्य ,संगीत , नृत्य को बढ़ावा देने हेतु भारत देश की संस्कृति को समस्त विश्व पटल पर वसुधैव कुटुंबकम् के माध्यम से विंग्स थिएटर द्वारा आज नाटक वसुधैव कुटुंबकम् नाटक की प्रस्तुति अनामिका एकेडमी दुर्गा चौक खिरहनी कटनी के मंच पर दी ।विंग्स थिएटर के मीडिया प्रभारी सुशील मिश्रा जी ने बताया कि इस प्रस्तुति मैं स्कूल के समस्त विधार्थी ,शिक्षक और स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका मिश्रा दीदी उपस्थित रही ।इस नाट्य प्रस्तुति मैं भाग लेने वाले कलाकार हिम्मत गोस्वामी, राजू बुंदेला ,राज सोनी,मयंक वंशकार ,ओम तिवारी,वेदांत तिवारी ,आदित्य महतो,शेरीन मसीह, थे ।नाटक के निर्देशन थिएटर टी.वी. फिल्म कलाकार हिम्मत गोस्वामी ने किया. नाटक का मूल उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम् के सिद्धांत को समस्त विश्व तक पहुंचना जिसके तहत पूरी धरती एक परिवार है और हम सब उसके सदस्य इसी सोच के तहत वन अर्थ वन फैमिली जैसे की मोदी जी ने भी जी 20 मैं कहा था।
रिपोर्टर संदीप शर्मा कटनी
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश