लोकेशन – रैपुरा
रिपोर्टर- भग्गी लाल लोधी
रैपुरा तहसील में को तहसीलदार रैपुरा को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ओबीसी महासभा पवई के रैपुरा तहसील से ओबीसी अध्यक्ष अनुरुद्ध लोधी जी के नेतृत्व में, 29 मांगों को लेकर जातिगत जनगणना , आरक्षण एवं पन्ना जिला की पवई विधानसभा को ,जिला बनाने की मांग की, रैपुरा , शाहनगर एवं सुगरहा एव मलघन से लगभग 115 किलोमीटर जिला मुख्यालय की दूरी पड़ती है,
पवई जिला बन जाएगा तो केंद्र में रहेगा, तब आने जाने वाले लोगों को होगी आसानी 29 मांग अलग-अलग हैं, ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे ओबीसी महासभा के रैपुरा तहसील से ओबीसी महासभा अध्यक्ष अनुरुद्ध लोधी जी , ओबीसी महासभा के सदस्य, अरुण लोधी जी, अरविंद लोधी जी, शुकवीर लोधी जी सहित ओबीसी महासभा के सभी तमाम पदाधिकारी मोजूद रहें|
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र