हीरानगर, 15 फरवरी! लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जिला कठुआ की हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव सांझी मोड में वीरवार को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बहुजन समाज पार्टी के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष दर्शन राणा मुख्य तौर पर मौजूद रहे इसके अलावा पार्टी के महासचिव सुनील मजोत्रा, जिला अध्यक्ष रमन कुमार, पार्टी के वरिष्ठ नेता सतपाल भबोरिया तथा पूर्ण चंद के साथ-साथ काफी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए! इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष दर्शन राणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग की तरफ से कभी भी की जा सकती है जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से इन चुनाव के लिए तैयार रहें! उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी जम्मू संभाग की सभी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना चुकी है और जल्द ही पार्टी हाई कमान की तरफ से इस बात की घोषणा भी कर दी जाएगी! उन्होंने कहा कि जिला कठुआ में पहले भी बहुजन समाज पार्टी जीत हासिल करती रही है और उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी और जीत हासिल करेगी! राणा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही है और उम्मीदवारों के नाम को लेकर भी चर्चा की जा रही है! इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रमन कुमार ने आए हुए सभी पार्टी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी जिला कठुआ में मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी! उन्होंने कहा कि जल्द पार्टी की तरफ से नई इकाइयों का गठन किया जाएगा और नए चेहरों को जिम्मेदारियां दी जाएगी! बैठक के दौरान पार्टी के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने सुझाव दिए!
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश