कृषि उपज के अवैध परिवहन में लिप्त दो वाहनों से 2.34 लाख रुपए से अधिक का वसूला गया दाण्डिक मंडी शुल्क
कटनी -जिले में कृषि उपज के अवैध परिवहन के विरुद्ध शनिवार को फिर बड़ी कार्रवाई की गई । कलेक्टर अवि प्रसाद के सख्त निर्देश है कि जिले में खाद्यान्न सहित अन्य उत्पादों के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जाय। इसी उद्देश्य से जिले के नाकों में भी कृषि उपज मंडी के उड़नदस्ता दल को बैठाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
कलेक्टर के निर्देश पर धान, गेहूं, बटरी, चना सहित अन्य वनोपज आदि का जिले में बाहरी व्यापारियों द्वारा अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को एच आर लहरिया सयुक्त संचालक एवं प्रदीप कुमार त्रिपाठी एसडीएम कटनी एवं भारसाधक अधिकारी के निर्देशन तथा मंडी सचिव के पी चौधरी के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा वाहनों की जांच के दौरान चना का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दो वाहनों से 2 लाख 34 हजार 927 रुपए के दाण्डिक मंडी शुल्क की राशि वसूली कर जमा कराई गई।
शनिवार को गठित दल द्वारा जांच के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 35 ए ए 0786 में 321.25 क्विंटल तथा वाहन क्रमांक एमपी 16 एच 8197 में 357 क्विंटल चना कृष्णा वेयर हाउस सिमरिया जिला पन्ना से संतोष अनाज भंडार कटनी के लिए अवैध परिवहन करते पाया गया। दोनों वाहनों से कुल 678.25 क्विंटल चना अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दांडिक मंडी शुल्क और समझौता के रूप में 2 लाख 34 हजार 927 रुपए वसूल कर जमा करायी गयी।
इस कार्यवाही में जांच दल के रूप में कृषि उपज मंडी के निरीक्षक राकेश पनिका सहित सहायक उपनिरीक्षक प्रशांत मौर्य, सुधीर त्रिपाठी शामिल रहे।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश