पुलिस थानों में सत्कार से गदगद हुए सहरिया जनजाति के लोग
घर-घर से बुलाकर बनाए गए सहरिया लोगों के आधारकार्ड




कलेक्टर श्री सिंह ने लिया पुलिस थानों में लगे शिविरों का जायजा
ग्वालियर 27 फरवरी 2024/ सामान्यत: पुलिस थाने में आम आदमी का आना-जाना कम ही रहता है। कोई व्यक्ति पुलिस थाने में तभी पहुँचता है जब किसी के द्वारा सताए जाने पर उसे एफआईआर दर्ज करानी हो या फिर किसी आरोपी को पुलिस पकड़कर लाई हो। पर मंगलवार को ग्वालियर जिले के पुलिस थाना घाटीगाँव, पनिहार, आरोन, भँवरपुरा, मोहना व तिघरा में अलग ही नजारा था। इन थानों में बड़ी संख्या में पहुँच रहे सहरिया जनजाति के लोगों को सम्मानपूर्वक बिठाकर स्वल्पाहार कराया जा रहा था। साथ ही उनके आधारकार्ड भी बनवाए जा रहे थे। शेष सहरिया लोगों के आधाकार्ड बनाने के लिये घर-घर दस्तक देकर और वाहनों में बिठाकर पुलिस थानों में लगे शिविरों में बुलाया गया था।
फरियादी व अपराधियों से अलग पुलिस का यह सेवाभावी चेहरा देखकर सहरिया समुदाय के लोग आश्चर्यचकित होने के साथ-साथ खुशी से सराबोर थे। जिले के सहरिया जनजाति बहुल क्षेत्र के इन पुलिस थानों में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की पहल पर पीएम जनमन अभियान (प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) के तहत मंगलवार को आधार पंजीयन शिविर लगाए गए। इन शिविरों में सहरिया समुदाय के लोगों को उनके गाँव से थाने तक आने-जाने के लिये वाहन व्यवस्था भी जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा की गई। साथ ही शिविर में पहुँचे सहरिया जनजाति समुदाय के लोगों के स्वल्पाहार का इंतजाम भी जिला प्रशासन ने किया था।
कलेक्टर श्री सिंह ने घाटीगाँव पुलिस थाना में पहुँचकर आधार पंजीयन कार्य का जायजा लिया। साथ ही आधारकार्ड बनवाने आए लोगों से संवाद कर उनकी कठिनाईयाँ व समस्यायें सुनीं। घाटीगाँव थाने में कलेक्टर श्री सिंह की मौजूदगी में लगभग दो दर्जन लोगों के आधारकार्ड बनवाए गए। इसी तरह अन्य पुलिस थानों में खासतौर पर सहरिया जनजाति के लोगों के आधारकार्ड बनाने का काम किया गया।
घाटीगाँव पुलिस थाने के शिविर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम घाटीगाँव श्री इशरार खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घाटीगाँव व थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल