ब्रेकिंग समाचार
लोकेशन _राजगढ़
कोठीनारायनपुर /राजगढ़:- कस्बे में संचालित निजी विद्यालय स्वामी गंगा भारती (एसजीबी) की लापरवाही को देख कर लगता है की इनको विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो के भविष्य की बिल्कुल परवाह नही। निजी वैन को बनाया बाल वाहिनी गौरतलब है की एक निजी वैन को बालवाहिनी बनना गैरकानून है। मगर नियमो को ताक पर रखते हुए यहां सब धड़ल्ले से चल रहा है निजी वैन में जब अंदर पूरे बच्चे नही आ सके तो लापरवाही की पराकाष्ठा पार करते हुए बच्चो को छत पर बैठा दिया जाता है।जब संवादाता ने ये रूह कंपाने वाला मंजर देखा तो वाहन चालक को समझाने की कोशिश करी तो उसने वैन की गति और बड़ा ली और निकल गया ।जहा से होकर गुजरती है वैन वहा दरअशल हादसे होते रहते है। फिर भी इतनी बड़ी लापरवाही को अंजाम दिया गया।
विद्यालय संचालक(प्रहलाद सैनी) का कहना हैं कि मैं विद्यालय में आज उपस्थिति नही था। मैने इस रूट पर बलवाहिनी के रूप में बस लगा रखी है परंतु मेरे पीछे से निजी मोटर मालिक ने लापरवाही करते हुए निजी वैन भेज दी ये बिल्कुल बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ है। मैने तुरंत गाड़ी को हटा दिया है ।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी(मौसम मीना) _ मामला संज्ञान में नहीं था ये बिल्कुल गैर कानून है मैं तुरंत कल की तारीख में संबंधित विद्यालय पर उचित कार्यवाही करूंगी। जिस से आगे से सभी निजी विद्यालय सतर्क रहे बच्चो को एसे हादसे से दूर रखना हमारा पहला ध्य्य है। यह जानकारी मीडिया कर्मी सौरभ शर्मा व ग्रामीणों द्वारा दी गई।
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
Mo_9461275294
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश