लोकेशन – अमानगंज
रिपोर्टर – प्रदीप अवस्थी
दिनांक – 29/02/2024
ग्राम पंचायत महोड निवासी रामनाथ चौबे अपने भाई के साथ पैदल जा रहे थे तभी जेके प्लांट जा रहे किसी कंटेनर जोर से टक्कर मार दी जिससे उनके सिर से रोंदता हुआ कंटेनर चला गया जैसे ही उनके परिजनों और रिश्तेदारों को सूचना लगी भारी तादाद में आकर रोड में चक्काजाम लगा दिया और जीके प्लांट के विरोध में भारी नारेबाजी करने लगे और जनता भी एकत्रित होने लगी जैसे ही पुलिस विभाग को इसकी सूचना लगी पुलिस विभाग भी मौके पर पहुंच गया अमानगंज थाना प्रभारी ओर अमानगंज नायव तहसीलदार हेमंत अवधिया घटना स्थल पर अपने दल बल के साथ पहुंचे उन्होंने मृतक के परिजनों को समझने का प्रयास किया कि आप चक्का जाम खोल दीजिए लेकिन गुसाईं जनता ने उनकी बात नहीं मानी क्योंकि आए दिन जी के प्लांट में जो डंपर और कंटेनर चलते हैं उनकी स्पीड बहुत रहती है वह आए दिन जेके प्लांट से लेकर अमानगंज तक बहुत सी घटनाएं होती हैं जनता में आक्रोश बहुत था कुछ देर में पन्ना जिले की विभिन्न थानों से भी फोर्स को आना पड़ा जनता की और परिजनों की मांग थी की पन्ना कलेक्टर और जे के प्लांट के अधिकारी घटनास्थल पर आए लेकिन वह नहीं आए पन्ना कलेक्टर ने अपना प्रतिनिधि बनकर गुन्नौर एसडीएम को भेजो तब मृतक के परिजनों ने एक ज्ञापन नायव तहसीलदार अमानगंज हेमंत अवधिया को दिया मृतक के परिजनों और जनता ने मांग रखी कि मृतक के परिजन को जेके प्लांट में नौकरी दी जाए और उचित मुआवजा भी दिलवाया जाए अमानगंज से जे के प्लांट तक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और अमानगंज से जेके प्लांट तक फोरलेन किया जाए यह सब जब उनकी मांग की अधिकारियों ने कहा यह उनकी मांगे थी अमानगंज नायव तहसीलदार ने कहा हम अपने उच्च अधिकारियों को भेजेंगे ओर आपकी मांग पूरी हो इसका प्रयास करेंगे तब कहीं जाकर जनता ने चक्का जाम खोला
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश