*समग्र आई.डी का आधार से ई-के.वाय.सी पूर्ण कराने 15 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान*
*अपर कलेक्टर ने वर्चुअली समीक्षा कर अधिकारियों को दिये निर्देश*
कटनी – अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समग्र पोर्टल मे नागरिकों के समग्र आई.डी का आधार के साथ शत प्रतिशत ई- के.वाय.सी. पूर्ण कराने 15 मार्च तक विशेष अभियान चलानें के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने भू- स्वामी द्वारा राजस्व भू-अभिलेख खसरे को समग्र एवं आधार से लिंकिंग प्रक्रिया भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
वर्चुअली आयोजित इस बैठक मे जिले के सभी एस.डी.एम, सभी तहसीलदार, सभी जनपंद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित नगर निगम कटनी और तीनों नगर पंचायतों के अधिकारी जुडे रहे।
अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य शासन के निर्देश पर 15 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जिले के नागरिकों के लिए समग्र आई.डी. का आधार से ई- के.वाय.सी. का कार्य एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सी.एस.सी.के, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल ूूण्ेंउंहतंण्हवअण्पद एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है।
ई – के.वाय.सी हेतु जिलेवार, स्थानीय निकायवार, वार्डवार, ग्रामपंचायतवार समग्रधारकों एवं नान ई-के.वाय.सी. समग्र धारकों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस पोर्टल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विकास एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मैदानी अधिकारी लॉगिन कर जिलेवार सूची प्राप्त कर सकते है।
नागरिकों के लिए ई-के.वाय.सी की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। कियोस्क एजेंसी को प्रति सफल ट्रांजेक्शन हेतु एम.पीएस.ई.डी.सी द्वारा प्रति ट्रांजेक्शन 18 रूपये दिया जायेगा। अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मैदानी अमले द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे ई-के.वाय.सी अभियान हेतु विशेष अभियान शिविर भी लगाए जाए। स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी प्रतिदिन समग्र पोर्टल पर अपने लागिन से किये गए ई-के.वाय.सी को अद्यतन करनें हेतु निर्देशित किया गया है।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित