*फरार आरोपी गिरफ्तार कटनी पुलिस कों मिली बड़ी सफलता*
कटनी : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना स्लीमानाबाद पुलिस द्वारा थाना स्लीमनाबाद के अपराध में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी बललन उर्फ उमेशदत्त तिवारी पिता चंद्रदत्त तिवारी उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम बंधी स्टेशन कि धर-पकड़ के लिए सतत अभियान चलाकर उसकी सकुनत व संभावित ठिकानों पर लगातार दबिस दी जाती रही, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी बललन उर्फ उमेशदत्त तिवारी द्वारा आज दिनांक 02.03.2024 को माननीय न्यायालय जिला कटनी के समक्ष उपस्थित हुआ। माननीय न्यायालय से जेल वारंट बनने पर जिला जेल कटनी में दाखिल कराया गया।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश