ब्रेकिंग समाचार
लोकेशन रैणी
दिनांक 2-3-2024
।
समाचार विस्तार से
(माचाड़ीअलवर):- रैणी उपखंड में जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को रैणी क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मॉडल गांव किलपुर खेड़ा सहित रैणी उपखंड मुख्यालय के सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। पहले से ही कलेक्टर के आने की सूचना से सरकारी कार्यालयों में चाक चौबंद व्यवस्था दिखाई दी। सरकारी कार्मिको के रवैये से ख़फ़ा ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास अपने मन की भड़ांस निकाली। जानकारी के अनुसार कलेक्टर आशीष गुप्ता रैणी क्षेत्र के दौरे पर रहे। कलेक्टर ने पंचायत समिति के निरीक्षण के दौरान पूर्व में मनरेगा एफपीओ के तय सीमा से अधिक करीब 64 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान हो जाने का मामला संज्ञान में आने पर एक सहायक अभियंता व सहायक लेखाधिकारी को निलंबित किया व जांच के आदेश दिए। इन दोनों अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर से भुगतान होने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी माना गया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मॉडल घोषित किलपुर खेड़ा के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और खेल मैदान को विकसित करने के निर्देश दिए। उसके बाद रैणी चिकित्सालय पहुंचे,जहां ग्रामीणों ने भाजपा नेता श्रीकांत सैदावत के साथ चिकित्सालय के अंदर लैब से अधिक बाहर जांच होने, तथा रात्रि के समय कोई चिकित्सक नहीं रहने, व महिला चिकित्सा का अभाव सहित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। जिस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उपखंड अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पटवारी की ओर से इंतकाल नहीं खोले जाने,और रैणी क्षेत्र में अवैध सट्टा, तथा रात्रि में अवैध पत्थर व
मोरम मिट्टी खनन और अवैध आवासीय योजना, पंजीयन में अवैध वसूली सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। उसके बाद रैणी थाना के निरीक्षण के दौरान चार दिन पहले घर से लापता हुई बेटी का लाचार बाप कलेक्टर से मिला और बेटी को जल्दी दस्तयाब। करने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने एसपी से बात कर जल्द दस्तयाब करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल,तहसीलदार पीआर मीणा, विकास अधिकारी समुंदर सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रीकांत सैदावत,समाजसेवी मदन लाल, प्रकाश कृपाका,भोलाराम पटेल, नागराज शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल9461275294
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र