*समग्र आई डी का आधार से ई – केवाईसी लिंक करने में कटनी प्रदेश में तीसरे स्थान पर*
*15 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान*
कटनी – समग्र आई डी का आधार से ई – केवाईसी लिंक किए जाने के मामले में कटनी जिला प्रदेश भर में तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर बालाघाट और दूसरे स्थान पर छिंदवाड़ा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों से आगे भी इसी मेहनत और लगन से कार्य करने तथा शेष ई – केवाईसी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है ताकि शासन की योजनाओं का हर पात्र हितग्राही को लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है की अभियान के तहत 1 मार्च से बुधवार 6 मार्च 2024 तक ई केवाईसी लिंक करने के कार्य हेतु कुल प्राप्त 20 हजार 6 आवेदनों मे से 12 हजार 245 आवेदन एप्रूव किए जा चुके है।
राज्य शासन के निर्देश पर 15 मार्च 2024 तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जिले के नागरिकों के लिए समग्र आई.डी. का आधार से ई- के.वाय.सी. का कार्य एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सी.एस.सी.के, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है।
ई – के.वाय.सी हेतु जिलेवार, स्थानीय निकायवार, वार्डवार, ग्राम पंचायतवार समग्रधारको एवं नान ई-के.वाय.सी. समग्र धारकों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। इस पोर्टल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विकास एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मैदानी अधिकारी लॉगिन कर जिलेवार सूची प्राप्त कर सकते है।
नागरिकों के लिए ई-के.वाय.सी की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। कियोस्क एजेंसी को प्रति सफल ट्रांजेक्शन हेतु एम.पीएस.ई.डी.सी द्वारा प्रति ट्रांजेक्शन 18 रूपये दिया जायेगा।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित