15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा पुरस्कार
झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _झाबुआ वनांचल के संपूर्ण क्षेत्र में साहित्य,समाज सेवा शिक्षा,राजनीति एवं धार्मिक क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से निरंतर कार्यरत डॉक्टर यशवंत भंडारी यश को यह सम्मान वाय.एस.एस. फाउंडेशन द्वारा श्री भंडारी की साहित्यिक, सामाजिक धार्मिक, तथा राजनीति के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहकर जो कार्य एवं उपलब्धियां प्राप्त की इस हेतु प्रदान किया जा रहा है
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि यह पुरस्कार सेवानिवृत् सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा संचालित फाउंडेशन की एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा चयनित एवं प्रमाणित होता है
इस पुरस्कार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा पूर्ण मान्यता प्राप्त है और इसे अत्यंत गौरवपूर्ण एवं सम्मानजनक माना जाता है
मीडिया प्रभारी ने बताया कि डॉ.यशवंत भंडारी जैसा बहुमुखी प्रतिभा शाली व्यक्तित्व समाज एवं क्षेत्र वासियों के लिए प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शक है, श्री भंडारी पिछले 40 वर्षों से इस वनांचल क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा के लिए पहचाने जाते हैं आपकी उत्कृष्ट उपलब्धियां को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के एक प्रसिद्ध सभागृह में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त अतिथियों के कर कमलों से आपको प्रदान किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय गौरव का सम्मान पत्र के गोल्ड मेडल एवं मेमोटों होंगे तथा इस पुरे आयोजन का राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया भी कवरेज करेगा
कई उपलब्धियां है डा. भंडारी के खाते मे
राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 में चयनित डॉ यशवंत भंडारी अभी तक कई कई पुरस्कारों सम्मान एवं अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं जिसमें काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा विद्या वाचस्पती, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा विद्यासागर, मुंबई हिंदी अकादमी द्वारा विद्याभूषण, अहिसास द्वारा जयशंकर प्रसाद पुरस्कार, इंदौर साहित्य संगम द्वारा साहित्या धिपति, जीरो फाउंडेशन नागपुर द्वारा नेशनल अवार्ड के साथ नई दिल्ली, पुणे जयपुर,उज्जैन इंदौर, भोपाल आदि शहरों में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा भी आपको सम्मानित किया जा चुका है
साथ ही मध्य प्रदेश प्रशासन एवं शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त एवं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के राष्ट्रीय आयोजनों में आपको सम्मानित किया है, भारत निर्वाचन आयोग, जिला होमगार्डस, जिला दिव्यांग केंद्र, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040, जैन समाज, साहित्य परिषद
न पा परिषद,जैसी कईशासकीय एवं अशासकीय
संस्थाओं ने भी आपको कई बार सम्मानित किया है
इंडिया बुक्स का रिकॉर्ड में दर्ज है आपका नाम
साहित्य के क्षेत्र में डॉक्टर यशवंत भंडारी ने कई अभूतपुर्व उपलब्धियां प्राप्त की है आपके द्वारा रचित पुस्तक” वर्णमाला में मनोभाव” इंडियन बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज है साथ ही आनंद अश्रु, पतझड़ की छाया, नाजायज का दर्द, जिंदगी, शुभ परिणीति के सूत्र, मेरे मुक्तक, समंदर में मोती, सत्य के समीपय, अंतर मन की वेदना, मनोभावों के प्रतिसाद, यथार्थ का धरातल, खरी खरी, कहावतों के काव्य जैसी लोक लोकप्रिय पुस्तकों का आपने सृजन किया है
कई महत्वपूर्ण पदों का दायित्व सफलता पूर्वक सम्हाला
डा.भंडारी ने साहित्य एवं समाज सेवा के साथ शासन के प्रशासन क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वाह कियाआप अध्यक्ष जिला योजना मंडल, अध्यक्ष जिला दहेज सलाहकार मंडल, अध्यक्ष पीजी कॉलेज जन भागीदारीसमिति,सदस्य बाल कल्याण समिति( cwc )के साथ नगर पालिका परिषद झाबुआ के दो बार निर्वाचित परिषद रहे, मार्केटिंग झाबुआ के उपाध्यक्ष के साथ आदिनाथ राजेंद्र सहकारी समिति के कई बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए, आप पिछले 15 वर्षों सेशासकीय
आई.टी.आई.जोबट की आईएमसी के चेयर मेन भी है
आप राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही राष्ट्रीय सेवा दल जयपुर के मुख्य सलाहकार भी है, नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष ,रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3040 के रिजनल कोऑर्डिनेटर धार्मिक क्षेत्र में आप श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के प्रदेश संयोजक के रूप में भी सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं इसके साथ वर्तमान में आप शासन द्वारा गठित कई जिला स्तरीय समितियां के सदस्य भी हैं
श्री डॉक्टर भंडारी के राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार2025के लिए चयन होने से सम्पूर्ण वनाँचल क्षेत्र में हर्ष की लहर है
More Stories
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जिला जेल मे ईश्वरीय रक्षा सूत्र मनाया गया
श्रावण के अंतिम सोमवार पर महाकाल की शाही सवारी की यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
यूनियन बैंक सारंगी में डकैती की योजना बनाते 06 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार