लाभार्थी भंडारी परिवार का श्री संघ ने किया बहुमान
सभी आराधकों का भी बहुमान कर प्रभावना वितरित की गई
झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में चातुर्मास अंतर्गत 9 दिवसीय श्री नमस्कार महामंत्र की आराधना विगत 1 अगस्त से आरंभ हुई थी, जिसकी पूर्णाहूति 10 अगस्त को सभी 60 आराधकों के पारणे के साथ हुई। इस अवसर पर धर्मसभा में साध्वी श्री रत्नरेखा श्रीजी आदि ठाणा-3 द्वारा श्री नमस्कार महामंत्र की आराधना करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। समापन अवसर पर लाभार्थी यशवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांश भंडारी परिवार का श्री संघ की ओर से बहुमान किया गया। वहीं भंडारी परिवार की ओर से सभी आराधकों के बहुमान एवं प्रभावना वितरण के साथ नौ दिवसीय आराधना में सेवाप्रदाताओं का भी सम्मान किया गया।
जानकारी देते हुए श्वेतांबर जैन श्री संघ के मीडिया प्रभारी रिंकू रूनवाल ने बताया कि बावन जिनालय स्थित गुरू मंदिर हॉल में प्रातः आराधकों द्वारा, प्रभु पूजन एवं स्नात्र पूजा के साथ देववंदन किया गया। श्री नमस्कार महामंत्र की 5 माला का जाप कर आराधाना की पूर्णाहूति की गई। इसके पश्चात् लाभार्थी भंडारी परिवार द्वारा सभी आराधकों के पारणे का आयोजन किया गया। जिसकी व्यवस्था एवं परोसगारी में विशेष सहयोग भंडारी परिवार के साथ श्री संघ के सदस्यगणों द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान भंडारी परिवार ने सभी तपस्वियों का तिलक कर प्रभावना वितरित की गई। पारणे के पश्चात् श्री संघ एवं श्री नवकार आराधना मंडल द्वारा स्व. श्रीमती वालीबाई समीरमल भंडारी की स्मृति में श्री नवकार महामंत्र आराधना के लाभार्थी यशवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांश भंडारी के साथ कमलेश एवं प्रमोद भंडारी तथा श्राविकाओं मंे श्रीमती श्रीमती बिंदु, हिया, कामिनी, अंजु भंडारी के साथ श्रीमती भाग्यवती बेन एवं यशोाद जैन का बहुमान तिलक कर एवं शाल-श्रीफल भेंटकर किया गया। लाभार्थी भंडारी परिवार को श्री नमस्कार महामंत्र का सुंदर मोमेंटो भेंट किया गया। लाभार्थी भंडारी परिवार ने श्री नमस्कार महामंत्र की आराधना में सेवादाताओं में प्रतिदिन भोजन बनाने वाले किशन एवं पवन महाराज तथा सहयोगी में अभयसिंह, रोहित आदि का शाल-श्रीफल से सम्मान कर नगद राशि प्रदान की गई।
श्री नवकार महामंत्र का प्रतिदिन जाप करे
धर्मसभा की शुरूआत में सर्वप्रथम साध्वीश्री रत्नरेखा श्रीजी मसा द्वारा मांगलिक फरमाई गई। पश्चात् प्रवचन में कहा कि पिछले नौ दिनों तक आराधकों द्वारा विधिपूर्वक श्री नमस्कार ममहामंत्र की आराधना कर आत्म कल्याण के मार्ग को प्रशस्त किया गया। साथ ही लाभार्थी भंडारी ने श्री नमस्कार महामंत्र की आराधना का पिछले 47 वर्षोंे से सत्त लाभ लेते हुए अनुमोदनीय कार्य किया है। साध्वी श्री कल्पलता श्रीजी मसा ने कहा कि आराधक एवं समाजजन केवल 9 दिन ही श्री नमस्कार महामंत्र की आराधना नहीं करते हुए प्रतिदिन श्री नमस्कार महामंत्र का जाप करे, जिससे सभी पाप कर्मों की निर्जरा होकर मोक्ष मार्ग की ओर से अग्रसर हो सकेंगे। साध्वी श्री अनुभवद्रष्टा श्रीजी मसा ने कहा कि श्री नमस्कार महामंत्र ही ऐसा मंत्र है, जो आत्म कल्याण करने के साथ आदि-अनादि काल तक सत्त जपा जाएगा और इससे अनंत गुणा लाभ मिलता है। धर्मसभा में आराधकांे की ओर से वरिष्ठ ओएल जैन एवं लाभार्थी भंडारी परिवार की ओर से निखिल भंडारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में आभार सुनिल संघवी ने माना।
रतलाम एवं जावरा से श्री संघ के सदस्य पधारे
साध्वी श्री रत्न श्रीजी मसा आदि ठाणा के दर्शन हेतु त्रिस्तुतिक श्री संघ रतलाम एवं जावरा से परम् पूज्य मुनिराज श्री देवेंद्र विजयजी मसा के परिवारजन एवं करीब 21 श्रावक श्राविकाएं पधारे। जिनका भी बहुमान किया गया। इस दौरान झाबुआ श्री संघ के सदस्यों के निवास पर नाम पट्टिका लगाने हेतु पट्टिका का विमोचन किया गया। श्री संघ के पदाधिकारी प्रतीक मोदी एवं अर्पित संघवी ने बताया कि पचरंगी कलर्स में नेम प्लेट झाबुआ के जैन समाज के प्रत्येक घरों पर लगाई जाएगी। जिसकी पूज्य साध्वी श्री रत्न रेखा श्रीजी महाराज द्वारा वाक्षेप पूजन कर शुरुआत की गई। धर्मसभा में वरिष्ठ श्रावक अशोक कटारिया, यशवंत भंडारी, सुनील संघवी, राजेंद्र कटारिया, कमलेश कोठारी, कमलेश भंडारी, ओएल जैन, इंद्रसेन संघवी, अशोक राठौर, श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता, रमेश बाठिया, मुकेश लोढ़ा, सुरेंद्र कांठी, नरेंद्र पगारिया आदि उपस्थित थे।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।