अपनी चचेरी बहन की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट व मैसेज भेजने वाले आरोपी चचेरे भाई को पुलिस ने किया ट्रेस
ग्वालियर। 06.03.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे को आवेदिका रजनी(परिवर्तित नाम) ने एक शिकायती आवेदन दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उस आईडी पर अश्लील पोस्ट की जा रही है। उस आईडी से मुझे भी अश्लील वीडियो व मैसेज भेजे जा रहा है। उक्त आईडी से अन्य लोगों को मैसेज करके यह दर्शाया जा रहा है कि यह आईडी मेरे द्वारा संचालित की जा रही है। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे को क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग से उक्त शिकायत पर कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में एएसपी क्राइम श्री आयुष गुप्ता,भापुसे, डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध शाखा निरीक्षक अजय सिंह पंवार व सायबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह तोमर द्वारा थाना क्राइम की सायबर क्राइम विंग की टीम को उक्त शिकायती आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। उपरोक्त आवेदन पर से क्राइम ब्रांच ग्वालियर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। दौराने विवेचना सायबर टीम को तकनीकी जानकारी के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त फर्जी इंस्टाग्राम आईडी फरियादिया के चचेरे भाई के द्वारा बनाई गई है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी को हिरासत लिया गया। पकड़े गये आरोपी से उक्त आईडी से संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया गया कि वह मोबाइल पर ज्यादातर समय इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील वीडियो को देखता रहता था। अश्लील वीडियो देखकर उसके दिमाग में, फर्जी आईडी बनाकर, अश्लील वीडियो व मैसेज भेजने का विचार आया था। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम को बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा अभी तक कितनी ऐसी फर्जी आईडी बनाकर इस तरह के कार्य को अंजाम दिया गया है इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
आमजन के लिए सूचना – अभिभावका द्वारा अपने बच्चों को दिये गये मोबाइल को समय-समय पर चैक करते रहना चाहिए कि उनके बच्चों द्वारा मोबाइल पर क्या सर्च किया जा रहा है क्या कन्टेंट देखा जा रहा है। यदि कोई गलत कन्टेट देखा जा रहा है तो उस कन्टेंट को ब्लॉक करना चाहिए। किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 व नजदीकी थाने मे इसकी शिकायत करें ।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अपराध शाखा निरी0 अजय सिंह पंवार, निरी0 राजेश सिंह तोमर, उनि0 कीर्ती अजमेरिया, धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह राजपूत, रवि लोधी, प्र.आर0 सुनील शर्मा, दिनेश कुशवाह, सत्येन्द्र सिंह कुशवाह, सुरेन्द्र तोमर, आर0 ओमशंकर सोनी, गौरव पवार, शिवशंकर शुक्ला, श्यामू मिश्रा, सुमित सिंह भदौरिया, नवीन पाराशर, मआर0 सुनीता कुशवाहा, मेघा श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र