बिजौरी में लगे एन.एस.एस के केम्प में पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्राओं से किया संवाद, सुना अनुभव
कलेक्टर श्री प्रसाद ने पंगत में बैठकर किया भोजन
===============
कटनी – शासकीय तिलक महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के ग्राम बिजौरी में लगे शिविर में रविवार को अचानक कलेक्टर अवि प्रसाद को अपने बीच पाकर छात्र खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। शिविर में करीब 75 छात्र-छात्रायें शामिल रहे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने भी किसी को मायूस नही किया। सबसे बात किया, गांव मे काम करने के छात्रों के अनुभव सुने और अपने भी विचार साझा किये।
चर्चा के बीच ही देर शाम हो जाने से भोजन बना। भोजन बनने के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने, प्राचार्य और मानव विकास समिति के संयोजक निर्भय सिंह सहित सभी छात्र -छात्राओं के साथ पालथी मारकर पंगत मे बैठकर भोजन किया। भोजन में श्रीअन्न कोदो की खीर व बाजरे की रोटी खाई बनी थी।
इस दौरान शासकीय तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के खरे और प्राध्यापक डॉ माधुरी गर्ग, सहायक प्राध्यापक डॉ रुक्मणी प्रताप सिंह मौजूद रहे।कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी गर्ग , अतुल केशरवानी,डॉ धीरज खरे, मनोज गर्ग, रुद्र नायडू व निखिल अग्रवाल, साक्षी सोनिया, हेमंत प्रसाद गुप्ता,कनक सोनी, रामकुमार जाटव उपस्थित रहे।
इसके पहले कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर तिलक व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उन्होंने शिविर में सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया साथ ही सभी छात्रों को अपने संबोधन से मार्गदर्शित किया।
शासकीय तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर खरे ने कलेक्टर को स्मृति चिन्ह व श्रीफल देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी गर्ग ने आभार प्रदर्शन किया ।
More Stories
राजस्व अधिकारियों का विरोध फिर से प्रारंभ, कलेक्टर कटनी को सौंपा गया ज्ञापन न्यूज़ वॉइस ऑफ़ इंडिया
कावसजी वार्ड के नागरिकों को मिलेगी सुलभ कॉम्लेक्स और नाली की सुविधा वार्ड में लगभग 23 लाख की लागत से होगा सुलभ काम्प्लेक्स नाली का निर्माण महापौर ,क्षेत्रीय पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न
वीर सावरकर वार्ड में लगभग 81 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न विभिन्न मार्गों में सड़क निर्माण से नागरिकों को उपलब्ध होगी सुगम आवागमन की व्यवस्था महापौर, निगमाध्यक्ष,स्थानीय पार्षद, जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय जन भूमिपूजन के बने साक्षी