ग्वालियर, 11 मार्च 2024/ भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष-2011 बैच की अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने ग्वालियर जिले के कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने 11 मार्च को पूर्वान्ह में कलेक्ट्रेट पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
श्रीमती रूचिका चौहान ग्वालियर में पदस्थापना से पहले राज्य शासन में अपर सचिव के पद पर पदस्थ थीं। श्रीमती चौहान को रतलाम कलेक्टर, अपर कलेक्टर ग्वालियर एवं भोपाल में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव है।
More Stories
सहायक आयुक्त कार्यालय में नियमों की उड़ रही धज्जियां*
दशा माता को दी विदाई गरबो पर नृत्य करती निकली महिलाए,बड़ी संख्या मे उमड़े भक्त
सकल हिंदू समाज के अध्यक्षों ने मानस भवन पहुंचकर दीदी अंजली आर्य का किया भव्य स्वागत