*अनिवार्य और निःशुल्क शिक्षा का दावा झूठा साबित कर रहे निजी स्कूल*
कटनी. सरकार की गाइड लाइन को दर किनार कर अपने हिसाब से वसूल रहे मोटी रकम।शहर के निजी स्कूल नहीं मान रहे आरटीई। इसके तहत गरीब, दलित, दिव्यांगो, सहित अन्य बच्चों को निः शुल्क पढ़ाई का अधिकार है फिर भी कटनी के वेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल में गरीब बच्चों को दाखिला लेना महगा पड़ रहा है। यहां अभिवावकों को बस किराया फीस, टूशन फीस और अलग अलग तरह के शुल्क के नाम पर हजारों रुपए वसूले जा रहे है। वही शिक्षाविदो कहना है कि शिक्षा का अधिकार यानी पूरी शिक्षा मुफ्त।
अभिवावक धीरेंद्र गोटिया निवासी नदी पार कटनी ने बताया की उन्हें अपने 6 वर्ष के शिवांश की टूशन फीस, स्कूल बस फीस, के नाम पर किश्तों में स्कूल संचालक को 17500 रुपए अदा करने पड़े हैं। जिसकी रसीद भी उनके पास है।
इसी तरह संतोष तोमर ने भी अपनी पीड़ा बताई। यही प्रमुख वजह है आर टी ई जैसे कानून होने के बावजूद गरीब,दलित, वंचित बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से छूट जाते है।
इनका कहना है… *वेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल प्रशासक श्री देवाशीष चड्ढा*
दैनिक उज्ज्वल समाचार पत्र कटनी के संवाददाता ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि कोई टूशन फीस नहीं ली जा रही है, गलती से किसी अभिवावक को रशीद दे दी गई होगी। और एक्टिविटी फीस तो हम लेते ही है कोई खैरात के लिए नही खोला है स्कूल, आपको जो करना हो कर ले और दोबारा फोन नही लगाना।
*जिला शिक्षा अधिकारी कटनी*
डीईओ श्री पृथ्वीपाल ने बताया कि मामले की त्वारित जांच के आदेश बी आर सी कटनी को दिए गए है।
More Stories
शासकीय अवकाश रक्षाबंधन एवं कजलियां पर्व पर 9 एवं 10 अगस्त को बंद रहेगा वेंकट पुस्तकालय
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला