न्यूज़ 24 * 7 अटेर……………… आगामी त्यौहार होली को देखकर अटेर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक………………………….. अटेर.. भिंड पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव एवं अटेर एसडीओपी जेबाइ खान केमार्गदर्शन में अटेर थाना प्रभारी अभिषेक गौतम एवं सब इंस्पेक्टर बृजेंद्र सिंह तोमर अटेर क्षेत्र के गढ़ मान्य लोगों के साथ होली के त्यौहार को लेकर चर्चा की एसडीओपी खानने कहा की होली का त्योहार रंगों का त्यौहार है इस भाईचारे से मनाये एवं शांति बनाए रखें अगर कोई भी होली में रंग में भंग करता मिले या उपद्रव करता मिले तो तत्काल अटेरथाने में सूचित करें होली का त्यौहार मैं अगर शांति भंग उपद्र वियो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसलिए होली का त्यौहार खुशियों से मनाये इसी मौके पर अटेर क्षेत्र के कई वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रकारगढ़ मौजूद रहे……………………………….. अटेर से बाल किशोर मिश्रा की रिपोर्ट




More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..