लोकेशन- नीमराना, बहरोड
राजस्थान
दिनांक- 26 मार्च 2024
रिपोर्टर- प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294
राजगढ़ -जिला (अलवर)-
राजस्थान।
– न्यूज़ हैडलाइन-
समाचार विस्तार से
(माचाड़ीअलवर):- बहरोड़ के नीमराना में शनिवार को भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन इकाई बहरोड के द्वारा शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के 93 वे शहादत दिवस पर चौथा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 140 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया, शिविर में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 श्री रामानंद जी महाराज भूतेश्वर धाम पावटा,व मांडण सिद्ध सेवा धाम से अनिल पुरोहित,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव रहे,शिविर में अलवर जिला संयोजक भूपेंद्र प्रजापति,जिला अध्यक्ष होशियार प्रजापति,बहरोड़ तहसील संयोजक रतनलाल प्रजापति,तहसील अध्यक्ष मोहनलाल,उपाध्यक्ष मदन लाल, ईश्वर,सोहनलाल,वीरेन्द्र,सोमदत, लोकेश,मोनू,निर्मल,सूरज्ञयान, राजवीर, नागराज शर्मा व गणमान्य लोग मौजूद रहे|
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल