पाठक ने गुलाल लगाकर शहर में लोगों को होली की शुभकामनाएं दी
भिंड : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने शहर में लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और कहा कि होली सौहार्द्र और प्रेम का संदेश देता है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्यौहार है पौराणिक कथा के अनुसार भक्त प्रहलाद की हत्या के नियत अपनी बहन होलिका को चिता पर प्रहलाद को बैठाया लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रह्लाद जी बच गए। भारतीय सनातन संस्कृति का यह पर्व प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है।होली में दुश्मन भी दोस्त बन जाते है और सभी लोग आपस मे भाईचारे और प्रेम सद्भावना के लिये आगे बढ़ते हुए प्रेम का संदेश देते है।
युवा नेता अतुल रमेश पाठक ने कहा कि देश भर में हर साल होली दो दिन तक मनाई जाती है। लेकिन इसकी तैयारी और सारे आयोजन एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाते हैं।होली जीवन के उत्सव और प्रकृति की प्रचुरता का प्रतीक है,होली हमारे संबंधों को फिर से जीवंत करने और वसंत के आगमन का स्वागत करने के लिए एक मार्मिक मोड़ के रूप में कार्य करती है,यह उत्सव का प्रतीक है।
पाठक ने कहा कि इस बार बीजेपी 400 पार के साथ जीत हासिल करेगी। 4 जून को जब परिणाम आएंगे, तब कमल का रंग पूरे देश भर में नजर आएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व
में देश 4 जून को ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ फिर से होली मनाएगा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश