‼️
‼️जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली किस्सा हुई चरितार्थ
‼️उमरेठ पुलिस के दो जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचायी दो युवा जवानों की जान!!
‼️उमरेठ थाना प्रभारी सहित थाने के ये दोनों जांबाज प्रधान आरक्षको को सैल्यूट!!
‼️जुन्नारदेव: जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के एक आदेशानुसार कि आगामी होली धुरेंदी पर्व के दौरान बीट प्रभारी या भ्रमण दल गस्ति दल समीप के नदी नालों कुओं तालाब के समीप से आने जाने वाले राहगीरों को सुविधा से पथ संचलन करे और सुरक्षा से अपने त्यौहार को मनाए!!
उसी आदेश के क्रियान्वन के लिए परासिया एसडीओपी जितेंद्र जाट के मार्गदर्शन में और उमरेठ थाना प्रभारी विजय राव माहोरे के कुशल नेतृत्व में आज 25 मार्च होली धुरेंडी के दिन थाने के प्रधान आरक्षक क्रमश: नितेश सिंह ठाकुर नारायण उईके भ्रमण पर थे!!
‼️तभी भ्रमण दल को सूचना मिली कि ग्राम लमानिया नदी पुल पर से अनियंत्रित होकर दो मोटर साइकिल सवार गाड़ी सहित गहरे पानी में गिर गए!!
‼️दोनों पुलिस के जांबाज प्रधान आरक्षको ने बिना समय गवाए उमरेठ थाना प्रभारी को घटना की जानकारी देते हुए उचित दिशानिर्देश प्राप्त करते ही घटना स्थल लमानिया कोठार (माचीघाट) नदी के पुल पर पहुंचकर क्रमश:
(1)♦️सुखदेव पिता वुक्का पंद्राम उम्र 19 वर्ष निवासी माचीघाट थाना नवेगांव!!
(2)♦️सुमरू पिता सूखा पंद्राम उम्र 22 साल साकिन माचीघाट थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा!!
‼️ऐसे दोनो जांबाज प्रधान आरक्षको ने जनता जनार्दन के सहयोग से अपनी जान को जोखिम में डालकर गहरे पानी में से दोनो मोटर साइकिल सवार और उनकी हीरो हांडा साइन क्रमांक एमपी-28- एन डी 0282 को नदी के गहरे भाग से सुरक्षित निकाल उनकी जान बचाई साथ ही उन्हें आत्मरक्षा से सुरक्षित वाहन चलाने की सलाह देकर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया!!
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश