लोकेशन- गांव माचाड़ी,
जिला -अलवर,
राजस्थान,
(माचाड़ीअलवर):-राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोहरा-मलावली के गांव मलावली में दो सांडों के आपस में लड़ने के दौरान एक सांड कुएं में गिर गया। कुएं में गिरे सांड को रेस्क्यू टीम की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद सहकुशल बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार मलावली में दो सांड लड रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों सांडों को छुड़ाने के बहुत प्रयास किए लेकिन सांड आपस में झगड़ते हुए नहीं माने। इस दौरान झगड़ते हुए एक सांड कुएं में जा गिरा। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर सांड को निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। जिसकी सूचना ग्रामवासियों ने उपखंड प्रशासन को दी।राजगढ़ से जुगनू तमोली की रेस्क्यू टीम व अलवर की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची।ग्रामवासियों के सहयोग से राजगढ़ रेस्क्यू टीम के कप्तान जुगनू तमोली को रस्सों की सहायता से कुएं में उतारा। कुएं में काफी मशक्कत के बाद सांड को काबू में कर बडी मुश्किल के बाद कुएं में गिरे सांड को निकाला। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गोपेश भारद्वाज,ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र मीणा, पटवारी सुरेश मीणा एवं नव युवक हेमु ,गगन,मनीष, मंकू, विक्रम,मोंटी राजकुमार,सर्वेश,सुरेश,भानु,संस्कार, नागराज शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
संवाददाता प्रदीप शर्मा,
तहसील -राजगढ़,
जिला -अलवर, राजस्थान ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल