लोकेशन जबलपुर
भारतीय ब्राह्मण एकता मिशन ने युवराज होटल में रंगपंचमी पर्व बहुत हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई इस अवसर पर जागृति शुक्ला दीपिका पांडे मधु बाजपेई ने फिल्मी गानों पर एवं शान्वी गौतम ने फिल्मी गाने में डांस में अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर डा, संजय गौतम, शोभा तिवारी, कल्पना तिवारी,उषा तिवारी,अनुपम पांडे, नन्दा शर्मा, रितु रावत,अजय रावत, दीपिका पांडे, शिवानी पांडे, यामिनी शुक्ला, अर्चना तिवारी, प्रशांत गर्ग,स्वेता पांडे, राम नरेश उपाध्याय, जागृति शुक्ला,मनोज बाजपेई, कल्पना दुबे राकेश त्रिवेदी, दिलीप तिवारी, जगदीश दुबे शान्वी गौतम आदि उपस्थित रहें
जबलपुर से ब्यूरो चीफ अमित परौहा की रिपोर्ट।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र