*ख़ास मौजूद आम गायब !*
*ऐसे चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान*
*कटनी/निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु अनेक योजना बनाई है ताकि इन योजनाओं में आम मतदाता की सहभागिता सुनिश्चित कर उनके बीच मतदान करने का उत्साह पैदा हो परंतु कटनी में देखने में आ रहा है कि जागरूकता अभियान की आड़ में चंद जिम्मेदार झाड़ काटने में लगे हैं, जैसा कि स्वीप अभियान के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करना, यह टूर्नामेंट मात्र खाना पूर्ति प्रतीत हो रहा है, हां यह जरूर हो रहा है कि टूर्नामेंट आयोजन के खर्चे में व्यर्थ के कई हजारों के बिल लगा दिए जाएंगे? आयोजन का न कोई प्रचार तो फिर कैसे आएगा आम मतदाता. शहर के मध्य में आज हुए मैच में सिर्फ खिलाने वाले और खेलने ही दिख रहे थे आम मतदाता जिसकी जागरूकता के लिए यह सब आयोजन किया गया वह नदारद रहा सिर्फ ख़ास मौजूद थे आम गायब*
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश