मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कटनी sp अभिजीत रंजन ने खेला मैच
कटनी sp अभिजीत रंजन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मैच खेल कर कटनी की जनता कों मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अपना वोट बिना डरे और निर्भय होकर देने की अपील की है वोट डालना हमारा पहला कर्म है जिससे की हमारी जिले और देश में विकास की लहर हमेसा दिखाई दे और लोकतंत्र मजबूत रहें कटनी sp अभिजीत रंजन द्वारा मैच खेल और मतदाता बॉक्स में जाकर लोगो कों बताया की सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जो हमारा और हमारे परिवार कों एक नई दिशा की ओर ले जाता है
More Stories
🚨 गुमशुदगी की सूचना 🚨 नाम: अर्चना तिवारी आयु: लगभग 28 वर्ष पता: कटनी, मध्य प्रदेश
मेला चलो मेला चलो मेला चलो……… हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लल्लू भैया की तलैया में कजलियां मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
बारडोली उत्सव समिति द्वारा गाटर घाट मे 3दिवसीय कजलियां मेला का भव्य आयोजन