निर्वाचन में नामांकन का कार्य महत्वपूर्ण, त्रुटिरहित करें कार्य – कलेक्टर
कलेक्टर की उपस्थिति में नाम निर्देशन के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन
रिपोर्ट : केदारनाथ बरेठ संभाग हेड बिलासपुर *जांजगीर चांपा* 5 अप्रैल 2024 /लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत नियुक्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा नाम निर्देशन कार्य हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा की निर्वाचन की प्रक्रिया में नामांकन एक महत्वपूर्ण चरणों में से एक है इसमें त्रुटि की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए, इसलिए प्रत्येक कार्य को सजगता से और त्रुटिरहित करें। बैठक में बताया गया कि नाम निर्देशन पत्र अवकाश दिवस को छोड़कर प्राप्त कर सकते है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने नामांकन प्रक्रिया, दस्तावेज, चेक लिस्ट जैसे विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया का पूर्ण होने तक नामांकन की वीडियोग्राफी होना है और नामांकन की प्रक्रिया प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक अवकाश की तिथि में नाम-निर्देशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम चांपा श्री नीरनिधि नंदेहा एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश