Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

लोकसभा निर्वाचन 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत् रखते हुए एरिया डोमिनेशन के तहत जिला कटनी में एसएसबी एवं पुलिस बल द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

लोकसभा निर्वाचन 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत् रखते हुए एरिया डोमिनेशन के तहत जिला कटनी में एसएसबी एवं पुलिस बल द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत् रखते हुए जिला कटनी को आवंटित केन्द्रीय पुलिस बल – एसएसबी एवं जिला पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा कोतवाली थाना पहुंचकर फ्लैग मार्च से पहले बाहर से आए सशस्त्र बल को जिले की भौगोलिक, सामाजिक स्थिति से कराया अवगत।

लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत एवं थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा एवं 34TH BN SSB West Bengal के असिस्टेंट कमांडेंट श्री स्वराज कमाल के नेतृत्व में थाना कोतवाली के वल्नरेबल एरिया, संवेदनशील क्षेत्रों एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों में लोकसभा चुनाव हेतु जिलें को आवंटित केन्द्रीय पुलिस बल – एसएसबी एवं जिला पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

केन्द्रीय पुलिस बल – एसएसबी एवं जिला पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस थाना कोतवाली अन्तर्गत सुभाष चौक, बरही नाका, खिरहनी फाटक, गर्ग तिराहा, कारगिल चौक,झंडा बाजार, शेर चौक आजाद चौक, मिशन चौक इत्यादि वल्नरेबल एरिया, संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान शहर के सभी थाना प्रभारियों सहित केन्द्रीय पुलिस बल – एसएसबी एवं जिला पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हिस्सा लिया गया।

तदुपरांत केन्द्रीय पुलिस बल – एसएसबी एवं जिला पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस थाना कुठला अन्तर्गत पुरैनी, इंदिरा नगर, कन्हवारा में फ्लैग मार्च किया गया।

उक्त फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता में सुरक्षा का भाव और यह संदेश पहुचाना कि, निष्पक्ष, निर्भिक व स्वंत्रतता पूर्वक चुनाव हेतु, पुलिस उनके साथ है तथा पुलिस आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त हैं।

कटनी पुलिस द्वारा उक्त फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में अनवरत जारी रहेगा।

रिपोर्टर संदीप शर्मा कटनी