लोकेशन- खिलचीपुर
रामनवमी के अवसर पर फूल माली समाज ने निकाला चल समारोह धूम धड़ाके से मनाया राम जन्मोत्सव
श्री राम के जयकारों से गंजू उठा नगर श्री राम के भजनों पर जमकर झूम, नाच उठे युवजन
खिलचीपुर । नगर में फुल माली समाज के द्वारा प्रभु श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान श्रीराम का विशाल चल समारोह निकाला गया। जिसमें भगवान श्री राम की झांकी के साथ समाज जन, माताएं बहने एवं एव श्री राम लला के गीत एवं भजनों पर थिरकते हुए युवा चल रहे थे। साथ में घोड़े पर सवार समाज के द्वारा चुना हुआ व्यक्ति आगे आगे भगवा ध्वज लेकर चल रहा था। स्थानीय माली मंदिर में समाज की बैठक के बाद परंपरा अनुसार घोड़े की नीलामी बोली लगाई गई, तत्पश्चात चल समारोह शुरू हुआ जो थावरिया बाजार,तोपखाना गेट, सुभाष चौक, पीपली बाजार,पटवा बाज़ार, दांगी दरवाजा, इमली स्टैंड, सब्जी बाजार, बस स्टैंड, से होता हुआ खाण्डी बावड़ी स्थित हनुमान मंदिर पर देर शाम तक पहुँचा जहाँ चल समारोह के दौरान रंग और गुलाल की बजाए सिर्फ फूलों का उपयोग किया गया। नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा, जल वितरण, आइसक्रीम वितरण, के द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया। नगर के लोगों ने एवं सम्माननीय नागरिकों ने कई स्थानों पर भगवान श्री राम की पूजा एवं आरती की। समापन के पश्चात क्षीर सागर हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी भाई बहनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। फूल माली समाज के द्वारा प्रतिवर्ष रामनवमी का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसमें समाज के सभी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से पूर्ण रुप से सुबह से ही बंद रखते हैं एवं अपना योगदान देते हैं।
स्टेट ब्यूरो अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट!!
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल