*स्वीप कार्यक्रम के तहत गीत-कविता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी हुए सम्मानित गीत-कविता एवं नारा लेखन के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु किया गया प्रेरित
छत्तीसगढ़ दिनांक 20 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत गीत-कविता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से गीत-कविता एवं नारा लेखन के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।गीत-कविता में प्रथम श्री देवकुमार सोनझरी कुदरी गीत, द्वितीय श्री अनुभव तिवारी कविता एवं श्री दिनेश चतुर्वेदी कविता तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रथम सुश्री दिवांशी यादव, द्वितीय श्री अशोक अग्रवाल एवं तृतीय स्थान सरिता पटेल को प्राप्त किया। इसके साथ ही उत्कृष्ट नारा लेखन में सुश्री अंकिता अग्रवाल एवं कविता में कुलदीप सिंह को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टियां जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक (@janjgirdistt), ट्विटर (@janjgirdistt) और इंस्टाग्राम (@janjgirdistt) को टैग कर डिस्क्रिप्शन अथवा कैप्शन में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ पोस्ट किया गया था। इसके साथ ही गीत अथवा कविता को वीडियो के माध्यम से भी जिला प्रशासन को टैग कर पोस्ट किया गया था।
रिपोर्ट:_ ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरें जिला जांजगीर चांपा
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश